Monday, May 28, 2018

Salman Bhai Fir Se Larahe Hai Dabang 3

अजय देवगन के बैनर तले सुपरहिट मराठी फिल्म आपला मानुष अब हिंदी में भी बनने वाली है। इस फिल्म की हिंदी रीमेक राइट्स आशुतोष गोवारिकर ने खरीद लिये हैं। जहां पहले इस फिल्म से करीना कपूर के जुड़ने की खबर आ रही थी, वहीं अब इस फिल्म में अब सोनाक्षी सिन्हा को फाइनल कर लिया गया है। लिहाजा, करण जौहर की कलंक, हैप्पी फिर भाईग जाएगी और सलमान खान की दबंग 3 के बाद सोनाक्षी अजय देवगन की इस फिल्म में नजर आएंगी।

No comments:

Post a Comment